पटना, आरा और बक्सर से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को नहीं करना पड़ेगा परेशानी का सामना, जानें….

Patna Desk

NEWSPR DESK- यात्रियों की सुविधा को देखते हुए  जयनगर एवं उधना के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। बता दे की इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की सूचना दी है। उन्होंने बताया कि जयनगर से उधना के लिए जो गाड़ी संख्या 09002 जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन 28 मई को जयनगर से 02.00 बजे चलेगी।

वो ट्रेन यहां से  चलकर यह गाड़ी 02.45 बजे मधुबनी, 03.50 बजे दरभंगा, 05.10 बजे समस्तीपुर, 06.50 बजे बरौनी, 09.00 बजे मोकामा, 09.35 बजे बख्तियारपुर, 10.20 बजे पटना, 11.25 बजे आरा, 12.30 बजे बक्सर, 13.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी।

इसके बाद यह स्पेशल ट्रेन प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी जबलपुर, इटारसी सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए 29 मई को 14.30 बजे उधना पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 20 कोच लगेंगे।

Share This Article