अब यूपी के इस जिले में लो वोल्टेज की समस्या होगी दूर, विभाग ने दिए आदेश…

Patna Desk

NEWSPR DESK- जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे वैसे बिजली का पारा भी बढ़ रहा है।बता दे की जिले के रानीगंज अजगरा विद्युत उपकेंद्र की क्षमता में वृद्धि होगी। क्षमता पांच एमवीए से बढ़ाकर 10 एमवीए की जाएगी। इससे उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज और ब्रेकडाउन की समस्या दूर हो जाएगी। उपकेंद्र पर क्षमता से अधिक लोड है। गर्मी के दिनों में इन विद्युत उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली संकट से जूझना पड़ता है।

रानीगंज अजगरा पावर हाउस से करीब 8 हजार उपभोक्ता जुड़े हैं। क्षेत्र के अजगरा बाजार, जोगापुर मुफरीद, लीलापुर, मिश्रपुर, मादूरपुर, साहबगंज एक दो दर्जन गांव जुड़े हैं। यहां पांच उपकेंद्र में पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर लगा है। कनेक्शन क्षमता और खपत अधिक होने से इस पर लोड अधिक है।

गर्मी के दिनों में समस्या विकट हो जाती है। लो वोल्टेज की दिक्कत भी रहती है। आए दिन ट्रांसफार्मर में खामी बनी रहती है। इससे उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ता है। मगर अब उनकी समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी। इसकी क्षमता बढ़ाकर पांच एमवीए से बढ़ाकर 10 एमवीए की जाएगी।

Share This Article