चुनावी शोर आज हो जाएगा बंद, सातवें चरण में बिहार के सासाराम सहित 8 सीटों पर है मतदान

Patna Desk

 

कैमूर-लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को होना है. बिहार के 40 लोकसभा सीटों में अब तक 6 चरणों में कुल 32 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. इस बार सातवें और अंतिम चरण में 8 सीटों पर चुनाव होना है. इनमें शाहाबाद के चार लोकसभा सीट है जिसमे भोजपुर,कराकाट,बक्सर,सासाराके अलावे टोटल 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न होंगे. अंतिम चरण का चुनाव काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस चरण में बिहार के कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

इनमें सासाराम लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री मुनीलाल राम का बेटा शिवेश राम चुनाव मैदान में हैं जिन्हें कांग्रेस के मनोज राम टक्कर दे रहे हैं तो वहीं बक्सर से राजद प्रदेश अध्यक्ष जगतानंद सिंह के बेटे तथा राजद विधायक रामगढ़ सुधाकर सिंह चुनावी मैदान में कड़ी टक्कर दे रहे हैं। सबसे दिलचस्प मुकाबला काराकाट लोकसभा सीट पर है जहां भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह चुनाव मैदान में हैं तो राष्ट्रीय लोक मंच के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा और सीपीआईएमएल से राजाराम सिंह चुनाव मैदान में हैं. यहाँ त्रिकोणीय मुकाबला है।

अगर बात करें भोजपुर की तो आरा में पूर्व आईएएस ऑफिसर और दो बार सांसद रहे आरके सिंह की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. इस चरण में भी ‘इंडिया’ गठबंधन और एनडीए गठबंधन दोनों के कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इस चुनाव के लिए आज (30 मई) शाम 5: बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर लिया है।

Share This Article