पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त पर आया बड़ा अपडेट, जान लीजिए कब आएंगे बैंक अकाउंट में पैसे….

Patna Desk

NEWSPR DESK- लोकसभा चुनाव 2024 के बाद पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों को आगामी 17वीं किश्त की राशि दो हजार रुपये मिलेगी। जिले के विभिन्न प्रखंडों के एक लाख 66 हजार 486 किसानों को यह राशि मिलेगी।

अगली किस्त में जिले को कुल राशि 33 करोड़ 29 लाख 72 हजार रुपये मिलेगा। इसके पहले इन किसानों को 16 किस्त मिल चुकी है। पीएम किसान निधि की राशि किसानों के खरीफ फसल के लिए उर्वरक खरीद के लिए मददगार साबित होगी।

जिला कृषि पदाधिकारी शत्रुध्न साहु ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में एक लाख 73 हजार 659 किसानों ने पीएम सम्मान निधि के लिए आवेदन किया है।

 

उन्होंने कहा कि इसमें विभिन्न प्रखंडों के 7239 किसानों के बैंक खाता को उसके आधा कार्ड से जुड़ा हुआ नहीं पाया गया। इसके उसके कारण उन्हें राशि नहीं मिल पाएगी।

Share This Article