NEWSPR DESK- वॉट्सऐप अपने यूज़र्स के लिए लगातार नए-नए फीचर पेश करता है. अब पता चला है कि ऐप के लिए एक और खास सुविधा मिलने जा रही है. वॉट्सऐप मैक यूज़र्स के लिए एक ऐसा फीचर ला रहा है जिसके तहत डेस्कटॉप के जरिए भी स्टेटस को शेयर किया जा सकेगा. कंपनी ने मैक के लिए ये फीचर एंड्रॉयड डिवाइसेस पर ऐसी सुविधा लाने के बाद रिलीज किया है. अभी हाल ही में वॉट्सऐप यूज़र्स को किसी भी लिंक किए गए मोबाइल डिवाइस से स्टेटस अपडेट के जरिए से फोटो, वीडियो, GIF, टेक्स्ट और वॉयस मैसेज शेयर करने की फीचर दिया गया.
मैक वर्जन 24.11.73 के लेटेस्ट बीटा में इसे रिलीज़ किया गया है जिसके जरिए अब डेस्कटॉप से स्टेटेस अपडेट किया जा सकता है.