PWD में सबसे अधिक वेकेंसी,उत्तर प्रदेश में 4 हजार जूनियर इंजीनियर की भर्ती के लिए आवेदन इस दिन तक…

Patna Desk

NEWSPR DESK- सरकारी नौकरी की चाह रखने वालें के लिए बेहद खास खबर है। बता दे की उत्तर प्रदेश में जूनियर इंजीनियर की सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। यूपी सरकार के तमाम विभागों में जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आमंत्रित किए जा रहे हैं। आयोग द्वारा 7 मार्च 2024 को जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती (UPSSSC JE Recruitment 2024) वाली इस चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने के इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 7 जून तक आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे कल यानी शुक्रवार तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर लें।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा विज्ञापित जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के दौरान निर्धारित 25 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा, जो कि सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए समान है।

Share This Article