NEWSPR DESK- नौ जून को आईटीआई में नामांकन के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए भारतीय रेलवे ने परीक्षार्थियों की सुविधा के परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे ने पटना आने वाले विद्यार्थियों के लिए रांची, टाटा, रक्सौल, कटिहार एवं गया से परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
वहीं, मुजफ्फरपुर से छपरा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा। रेलवे की ओर से आठ जून को रांची से पटना के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन रांची से 14.10 बजे खुलेगी, उसी दिन 23 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन अगले दिन 21 बजे पटना जंक्शन से खुलेगी जो 5.30 बजे रांची पहुंचेगी।