NEWSPR DESK – भागलपुर में सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी ई रिक्शा चालक में कोडिंग कराया गया है जिसको लेकर लगातार ई रिक्शा चालक विरोध कर रहे हैं इसी कड़ी में आज तिलका मांझी थाना क्षेत्र के कैंप जेल के समीप सैकड़ो ई रिक्शा चालक ने आवागमन ठप कर दिया साथ ही जो ई रिक्शा चालक सवारी को बैठा कर जा रहे थे उस ई रिक्शा चालक के साथ रिक्शा चालकों ने मारपीट भी किया है।
ई रिक्शा चालक का कहना था कि कोडिंग के नाम पर तथाकथित ई रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष विशाल कुमार और ट्रैफिक पुलिस की मिली भगत से 2000 से ₹5000 लिया तभी हम लोगों को रूट के आधार पर कोडिंग दिया गया है। ई-रिक्शा चालक ने यह भी कहा कि कोडिंग मिलने से हम लोग का कमाई नहीं हो पा रहा है यदि कोडिंग का व्यवस्था रहा तो हम लोग भूखे रह जाएंगे। सूचना पर यातायात प्रभारी पहुंचे और सभी ई रिक्शा चालक से वार्ता भी किए।