NEWSPR DESK भागलपुर स्मार्ट सिटी भागलपुर को और विकसित और विकासशील बनाने के लिए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने संबंधित पदाधिकारी के साथ भागलपुर के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में बैठक करते हुए कई मुद्दों पर वार्ता की, जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत भागलपुर में कई कार्य किया जा रहे हैं लेकिन कुछ दिनों से लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के कार्यों में व्यस्तता होने के कारण कार्य थोड़ा धीमा पड़ गया था अब यह कार्य सुचारू रूप से तेजी से चलेगा और शहर में चौमुखी विकास किया जाएगा वहीं इस विकास समन्वय समिति के बैठक में जिलाधिकारी के साथ-साथ डीडीसी कई विभाग के अधिकारी मौजूद थे वही संबंधित अधिकारियों ने भी जिलाधिकारी को स्वस्थ किया कि जल्द कार्य पूर्ण होगा।