शराबबंदी को सफल बनाने वाले दरोगा का मोटी रकम लेकर शराब तस्कर को छोड़ने का फोटो वायरल,मचा हड़कंप

Patna Desk

NEWSPR DESK- बिहार में पूर्ण शराबबंदी है ।शराबबंदी को लेकर जिस पुलिस के कंधे पर जिम्मेवारी है ।उसी दरोगा का एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है ।वाइरल फोटो में एक पीएसआई एक बाइक के डिक्की में लोड बिदेशी शराब के साथ एक तस्कर को पकड़े हुए है ।

 

 

पीएसआई वायरल फोटो में शराब तस्कर के पैकेट में हाथ डाले नजर आ रहे है ।लेकिन सोशल मीडिया पर यह कहा जा रहा है कि शराब के साथ पकड़े गए शराब तस्कर को न जेल भेजा गया ।नही पुलिस ने बाइक ही जपत किया ।

 

 

मोटी रकम लेकर शराब तस्कर को छोड़ने की चर्चा जोड़ो पर है । हाला की इस खबर की पुष्टि NEWSPR नहीं करती हैं मामला मोतिहारी जिला के मलाही थाना का बताया जा रहा है ।पीएसआई के अनुसार शराब तस्कर छुड़ाकर शराब लड़ी बाइक के साथ फरार हो गया ।तो सवाल उठ रहा है कि जब शराब तस्कर छुड़ाकर फरार हुआ तो उसके बिरुद्ध थाने में प्राथमिकी क्यो नही हुआ दर्ज?

 

मोतिहारी में शराब लदी एक बाइक के साथ शराब तस्कर को एक पीएसआई द्वारा पकड़ने का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।सोशल मीडिया पर जितनी मुह उतनी बात कहि जा रही है ।सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर पकड़े गए शराब तस्कर अगर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया तो उसके बिरुद्ध न थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया नही बाइक का ही जप्ती किया गया ।

 

 

इसपर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बना हुआ है कि मोटी रकम लेकर शराब तस्कर को जपत शराब के साथ छोड़ दिया गया ।वाइरल फोटो का News PR नही करता है।लेकिन वाइरल फोटो मलाही थाना के एक पीएसआई का बताया जा रहा है ।वही पीएसआई की माने तो यह फोटो 3 -4 माह पहले का है ।वही शराब तस्कर उनसे छुड़ाकर शराब लदी बाइक को लेकर भागने में सफल रहा ।

 

 

वही शराब तस्कर को भगाने में कुछ लोग शामिल रहे ।आखिर सवाल उठता है कि जब शराब के साथ पकड़ा गया शराब तस्कर पुलिस से छुड़ाकर भागने में सफल रहा तो उस समय उसके बिरुद्ध प्राथमिकी क्यो नही दर्ज किया गया ।ऐसे वाइरल फोटो व बयान कई सवालों को जन्म देता है ।

 

 

इस संबंध में मलाही थाना पीएसआई चंदन कुमार ने दूरभाष पर बताया कि 3 -4 माह पहले का फोटो है ।शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया था ।लेकिन शराब तस्कर छुड़ाकर बाइक के साथ भागने में सफल रहा ।वही उसके भगाने में दो तीन आदमी का हाथ था ।भगाने वाले को पकड़कर काफी डॉट फटकार कर छोड़ दिया गया ।उसी समय एक आदमी के द्वारा फोटो खींच लिया गया था ।जो हमेशा फोटो वायरल करने का धमकी भी देता था ।वही फोटो वायरल किया है ।

 

 

दरोगा जी से जब पूछा गया कि शराब सहित तस्कर छुड़ाकर भाग गया तो उसके बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया था ।तो दरोगा जी का जबाब था कि कैसे मीडिया वाले है कि जब तस्कर छुड़ाकर बाइक के साथ भाग गया तो प्राथमिकी किसपर किया जाएगा ।

Share This Article