NEWSPR DESK- दिल्ली में जल संकट से लोग परेशान हैं. टैंकर देखते ही लोग पानी के लिए दौड़ जा रहे है. पानी की किल्लत को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट में भी संग्राम जारी है. सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल सरकार ने कहा कि टैंकर माफिया हरियाणा से दिल्ली में आते हैं. इसलिए दिल्ली सरकार उन पर कार्रवाई नहीं कर सकती है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार की बुधवार को फटकार लगाई थी. शीर्ष अदालत ने पूछा था कि लोग परेशान हैं, ऐसे में टैंकर माफिया के खिलाफ आपने क्या कार्रवाई की. इसी पर आज यानी गुरुवार को दिल्ली सरकार ने जवाब दाखिल किया.
दिल्ली में पानी की किल्लत पर गुरुवार को केजरीवाल सरकार ने अपने जवाब में कहा, ‘हम टैंकर माफिया पर कार्रवाई नहीं कर सकते हैं, क्योंकि टैंकर माफिया यमुना के दूसरी तरफ हरियाणा में ऑपरेट करते हैं. हरियाणा से दिल्ली में एंटर करते हैं.’ दिल्ली जल संकट मामले में दिल्ली सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की गई है. आज भी इस मामले पर सुनवाई है. इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस प्रसन्ना बी वराले की वकेशन बेंच ने दिल्ली सरकार से कहा कि अगर वह टैंकर माफिया से नहीं निपट सकती तो वह शहर की पुलिस से टैंकर माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने को कहेगी.