NEWSPR DESK -पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव पूर्णिया बस स्टैंड का निरीक्षण को पहुंचे। जहां लगातार पूर्णिया बस स्टैण्ड के बारे में आमजन और सोशल मीडिया के द्वारा वहाँ की दयनीय स्थिति के बारे में खबरे सामने आ रही है। अभी मॉनसून आया भी नही है और बस स्टैंड के अंदर सड़के तालाब में बदल चुकी है। जहाँ विभिन्न जगहों से आने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही पत्रकारों से बात करते हुए सांसद पप्पू यादव ने बताया कि काफी दुर्भाग्य है पूर्णिया स्मार्ट सिटी के दौड़ चल रहा है।
यहां यात्रियों को काफी परेशानी होती है। जब यहां के बारे में जानकारी ली गई तो पता चला यह नगर परिषद का क्षेत्र इसलिए यहां विकास नहीं हुआ। वही इन लोगों ने बताया कि बस स्टैंड बहुत जल्द यहां से उठकर दूसरे स्थान चला जाएगा। लेकिन यहां एक बात है कि जब तक यहां बस स्टैंड है तो यहां लोगों और यात्रियों को हर तरह की सुविधा मिलनी चाहिए। जो यहां नहीं दिखती है। बस स्टैंड के अंदर महिलाओं के लिए और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय होने की जरूरत है। जहां लोग स्नान भी कर सके।