रुपौली पूर्व विधायक शंकर सिंह ने लोजपा रामविलास पार्टी से दिया इस्तीफा

Patna Desk

NEWSPR DESK ..पूर्णिया -रुपौली पूर्व विधायक शंकर सिंह ने लोजपा रामविलास पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया। वजह यह रही कि आगामी रुपौली विधानसभा के उपचुनाव में उनकी पार्टी लोजपा के सुप्रीमो चिराग पासवान ने एनडीए गठबंधन की मजबूरी का हवाला देकर शंकर सिंह को टिकट नहीं दिया। इस वजह से नाराज पूर्व विधायक शंकर सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया। आपको बताएं तो आगामी 10 जुलाई को विधानसभा का उपचुनाव होना है।

वही 14 जून से 21 जून तक नामांकन का प्रक्रिया होगी इसके बाद हर और जीत का फैसला 13 जुलाई को किया जाएगा। हालांकि एनडीए ने जदयू की ओर से कलाधर मंडल को टिकट दे दिया। वहीं पूर्व विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल वही निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। मौके पर विधायक शंकर सिंह की पत्नी पूर्व जिप अध्यक्ष प्रतिमा सिंह ने कहा कि हम लोग जनता के आशीर्वाद और सांसद पप्पू यादव से प्रेरणा लेकर चुनावी मैदान में उतरे हैं। पप्पू यादव के कारण हमें इस उप चुनाव में निर्दलीय लड़ने का हौसला मिला है।

 

Share This Article