जान लीजिए कौन सा है भारत का सबसे ठंडा शहर,जून में पहनना पड़ेगा स्‍वेटर…

Patna Desk

NEWSPR DESK- गर्मी ने ऐसा प्रकोप द‍िखाया है कि घर में लगे AC-कूलर सब फेल हो रहे हैं. जून की इस तपती गर्मी में बच्‍चे मम्‍मी-पापा के पीछे पड़े हैं कि कहीं घुमाने ले जाएं. द‍िक्‍कत ये है कि आखिर इस चिलच‍िलाती गर्मी में भी जाएं तो जाएं कहां? क्‍योंकि आलम ये है कि अगर कहीं घूमने जाएं तो वहां भी आप गर्मी के चलते होटल के कमरे से बाहर नहीं न‍िकल सकते. लेकिन भारत का एक शहर ऐसा भी है, जहां इस भीषण गर्मी में भी तापमान स‍िर्फ 16 ड‍िग्री है. इतना ही नहीं, अगर आप यहां घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो हो सकता है आपको जून के महीने में भी स्‍वेटर पहनना पड़ जाए. आइए आपको बताते हैं भारत के इस सबसे ठंडे शहर के बारे में.

हम बात कर रहे हैं लेह-लद्दाख की, जहां की वादियों में अब भी तापमान 16 ड‍िग्री बना हुआ है. इस समय चारों तरफ आप हीट-वेव और गर्मी की मार झेल रहे लोगों की खबरें ही सुन रहे होंगे. पूरा उत्तर भारत गर्मी की चपेट में है और बस मौनसून आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. वहीं लेह-लद्दाख वो जगह है जहां अब भी लोग रात में कंबल लेकर सो रहे हैं. मई-जून की च‍िलच‍िलाती गर्मी में भी आपको इस शहर में ठंडक का एहसास होगा. लेह-लद्दाख में इस समय तापमान 5 से 16 ड‍िग्री के बीच बना हुआ है.

Share This Article