NEWSPR DESK- कटिहार के गेड़ाबाड़ी बाजार में यूट्यूब के लिए तीन युवकों के द्वारा रील बनाया जा रहा था और तीनों युवकों को रील बनाना काफी महंगा पड़ गया। रील (वीडियो) बनाने के दौरान बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई और मौके पर कोढ़ा थाना पुलिस पहुंचकर तीनों युवक जो एक ही बाइक पर सवार होकर रील बना रहे थे को धर दबोच लिया और पूछताछ करते हुए छह हजार रुपये का फाइन काट दिया गया।
जी हां कोढ़ा थाना क्षेत्र के बसगाढ़ा ग्राम निवासी वार्ड संख्या नो के तीन युवकों मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद सोनू, मोहम्मद बाबुल अपने शरीर में मिट्टी का लेप लगाकर एक बाइक पर सवार होकर गेड़ाबाड़ी बाजार पहुंचकर गेड़ाबाड़ी बाजार में यूट्यूब के लिए रील बनाने लगे, रील बनाने के दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और जाम की स्थिति पैदा हो गई।
वहीं कोढ़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर एक ही बाइक पर तीनों युवकों के द्वारा सवार होकर बीच बाजार में सड़क पर रील बनाएं जाने पर तीनों युवक को पूछताछ के लिए थाना लाया गया जहां पुलिसिया पूछताछ के बाद एक बाइक पर तीन व्यक्ति सवार होने हेलमेट नहीं पहनने आदि को लेकर छह हजार रुपये का चालान काटा गया।
वहीं ग्रामीणों ने कहा कि जिस तरीके से युवकों के द्वारा बीच बाजार में वीडियो बनाया जा रहा था इससे कभी भी एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। ऐसे युवकों को बीच बाजार में जहां हर वक्त छोटी व बड़ी वाहनों का आवाजाही होता है वहां पर वीडियो नहीं बनना चाहिए अगर उन्हें वीडियो बनाने का ज्यादा ही ख्वाहिश है तो गांव ग्राम में बनाना चाहिए।
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट…