सुरेश यादव हत्या कांड का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, अपराधी गिरफ्तार

Patna Desk

 

 

NEWSPR DESK -मोतिहारी में दो दिन पूर्व हुए जिला पार्षद सह भाजपा नेता व केन यूनियन के सचिव सुरेश यादव हत्या कांड का सनसनीखेज खुलासा हो गया है और मोतिहारी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कार्ये हुए हत्या में शामिल दो शार्प शूटरों को हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है ।जी हां आज मोतिहारी पुलिस ने शहर के बीचोबीच चांदमारी चौक पर दो दिन पूर्व हुए जिला पार्षद सुरेश यादव हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है साथ मे हत्या में शामिल दो अपराधियों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है ।साथ ही ये खुलासा किया है कि जिला पार्षद की हत्या जमीन के विवाद से जुड़ी हुई है ऐसा प्रतीत हो रहा है ।हत्याकांड का मास्टरमाइंड देवरंजन दुबे नामक एक अपराधी है जो अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिसकी तलाश मोतिहारी पुलिस की कई टीमें कर रही है ।

हत्या कांड का खुलासा करते हुए मोतिहारी एसपी कान्टेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दो दिन पहले जिला पार्षद सुरेश यादव की हत्या हुई थी जिसके उपरांत अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एक बिशेष टीम का गठन किया गया था ।टीम ने सफलतापूर्वक कार्य करते हुए दो अपराधियों को पकड़ा है और घटना में प्रयुक्त आर्म्स भी बरामद किया है ।घटना का उद्भेदन महज 48 घंटे के अंदर किया गया है और प्रथम दृष्टया ये हत्या जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ लगता है ।

दोनों अपराधियों में एक हरिशंकर पासवान है जो सुगौली थाना क्षेत्र का रहनेवाला है जिसने अरेराज में एक बड़ी हत्याकांड को अंजाम दिया था और दूसरा अपराधी सुदामा सहनी रघुनाथपुर थाना का रहने वाला है और दोनों पर कई थानों में पहले से कई केस दर्ज है ।उन्होंने बताया कि ये मामला ओनर किलिंग का है और अपराधियों को देवरंजन दुबे ने इस घटना को अंजाम देने के लिए इन शार्प शूटरों को दस लाख रुपये की सुपारी दी थी ।।गिरफ्तार अपराधियों को रिमांड पर लेकर और पूछताछ की जाएगी । हत्या का अभी स्पष्ट कारण सामने नही आया है ।पुलिस हरेक पहलू पर जांच कर रही है ।

Share This Article