विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला एंव जलजमाव व स्वच्छता को लेकर नगर सभापति राज कुमार उर्फ गुड्डू की अध्यक्षता एक बैठक हुआ आयोजित

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -भागलपुर सुलतानगंज विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला एंव जलजमाव व स्वच्छता को लेकर नगर परिषद के सभागार में नगर सभापति राज कुमार उर्फ गुड्डू की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई| बैठक में मुख्य अतिथि के रूप कार्यपालक पदाधिकारी मृतुन्जय कुमार, उपसभापति नीलम देवी थे| बैठक में श्रावणी मेला व जलजमाव एंव स्वच्छता को लेकर सभी वार्ड पार्षदों के साथ विचार विमर्श करते हुए प्रस्ताव लिया गया| जिसमें जलजमाव के निदान के लिए नये नाला का निर्माण, सडक की मरम्मती, पुलिया की मरम्मती, एंव श्रावणी मेला में साफ सफाई, रंग रोबन व स्वचछता पर विचार विर्मश किया गया| साथ ही नगर परिषद सुलतानगंज के सभापति राज कुमार उर्फ गुड्डू ने कार्यपालक पदाधिकारी मृतुन्जय कुमार के साथ कांवरिया विश्राम स्थल गंगा घाट एंव अशौक सम्राट भवन का निरक्षण कर जायजा लिए| इस दौरान नगर सभापति राज कुमार उर्फ गुड्डू ने मिडिया को बताया कि एनडीए सरकार के द्वारा नगर विकास मंत्री के द्वारा जलजमाव पर संज्ञान लेने पर आज नगर परिषद के सभागार में वार्ड पार्षद के साथ बैठक की गई जो बैठक में जलजमाव के समस्या के निदान के लिए पुल पुलिया का निर्माण, नाला निर्माण, सडक मरम्मती निर्माण के लिए निर्माण लेते हुए सांसद प्रतिनिधि पवन केसान को एक प्रतिलिपि देकर सांसद गिरधारी यादव से पुल पुलिया निर्माण की मांग की जाएगी| और नगर परिषद के द्वारा यात्री धर्मशाला एंव अशौक सम्राट भवन में निजी उपयोग करने के लिए नगर परिषद के जनता को न्युतम दर देने का भी निर्णय लिया गया| बड़ी पार्किंग के लिए नगर परिषद को जमीन उपलब्ध होने की बात कही|

स्वच्छ स्वेच्छन में नगर परिषद सुलतानगंज बेहतर सुविधा दे रहीं हैं कि बात कही|इस दौरान वार्ड पार्षद दयावती देवी, राधा देवी, रुबी देवी, सरिता देवी, नाजमा खातुन, रिंकू कुमारी, सलिता देवी, आरती कुमारी, पिंकी देवी, रिता देवी, शौभा देवी, बोबी देवी, शाहिन प्रविण, साधना कुमारी, संकुतला देवी,विनोद रजक, संजय चौधरी, विभुति यादव, पंकज यादव, नविन कुमार बन्नी, कृष्णा कुमार, सुभाष कुमार, मो. ईजराईल, अशौक साह, प्रधान सहायक राजीव रंजन, सफाई निरक्षक दिलिप दुबे, जेई घनश्याम कुमार, सीटी मैनैजर राजेश वर्मा, चंदन कुमार दीप, तिला कुमारी, क्रांति कुमारीसहित इत्यादि कर्मचारी एंव वार्ड पार्षद मौजूद थे|

Share This Article