श्रावणी मेला की तैयारी, हल्की बारिश में नगर परिषद की सफाई की खुली पोल

Patna Desk

 

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैवीनाथ धाम में गुरुवार को दोपहर हल्की बारिश होने पर नगर परिषद के द्वारा साफ की पोल खुल गई है जो गंगा घाट में कांवरिया गंगा स्नान कर गंगा जल लेकर पैदल बैधनाथ धाम के लिए यात्रा करने पर नमामि गंगे घाट से बाहर आने पर रास्ते में गंदा नाला का पानी भल ठोना होकर गुंजर रहे हैं.

ऐसे में श्रावणी मेला महज 11 दिन शेष बचे हैं और लोक आस्था का यह महापर्व श्रावणी मेला में कांवरियों को काफी परेशानी हो रही है कांवरियों का साफ कहना है कि व्यवस्था सही नहीं है हमलोगों को नाले का गंदा पानी होकर गुजरना पड़ता है यह व्यवस्था को सही करने की जरूरत है कि बात कही| इस दौरान दर्जनों कांवरिया मौजूद थे.

Share This Article