NEWSPR DESK- कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड के सैथा गाँव मे बिजली पानी की समस्या को लेकर जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल ग्रामीणों से मिलने पहुचे। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जिला परिषद सदस्य ने बताया कि सैथा गांव में काफी आबादी है।
गांव में ट्रांसफार्मर जल जाने से बिजली नहीं मिलने के चलते पानी की जटिल समस्या है। गांव में लगे सरकारी चापाकल भी शोभा की वस्तु बने हुए हैं जिसे जनजीवन अस्त व्यस्त है। गांव में पशुओं को पानी पिलाने से लेकर बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है लोग दूसरे के घरों में लगे चापाकल से पानी लेकर काम चला रहे है ।
2 दिन से ट्रांसफार्मर पर बिजली मार देने के चलते गांव में 2 दिन से अंधेरा छाया हुआ है। वही मौके से बिजली विभाग एवं पीएचडी विभाग से बात कर तत्काल समस्या के निदान के लिए अधिकारियों को कहा गया है । अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही गांव की समस्या का निदान कर दिया जाएगा। वही मौके पर सिंधु यादव, उत्तम गोंड, सुधाकर ठाकुर,संजय बिन्द,उपेंद्र यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।