NEWSPR DESK -भागलपुर जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस का लाख दावे कर ले, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां करता है, ताजा मामला भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के नया बाजार रायगोपाल सरकार लेन निवासी रंजीत शर्मा और आरती शर्मा के पुत्र कृष का जन्म प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में है, जब आरती देवी अपने पुत्र का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने भागलपुर नगर निगम कार्यालय पहुंची, तो उससे कार्यालय में तैनात कर्मचारी सुमित यादव ने जन्म प्रमाण पत्र बनाने के एवज में 700 रूपया के जगह बढ़ाकर 2500 रुपया लिया,महिला को जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए महीनो कार्यालय का चक्कर लगवाया, काफी दिन बीत जाने के बावजूद जब प्रमाण पत्र नहीं बना तो महिला के परिजन नगर निगम कार्यालय पहुंचे और कर्मचारी सुमित यादव को पड़कर धक्कामुक्की करते हुए हंगामा करने लगे, हंगामा बढ़ता देखना नगर निगम के कर्मचारियों ने 1 दिन के भीतर जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने का भरोसा दिलाते हुए हंगामा कर रहे लोगों को वापस भेजा, लेकिन जो तस्वीर भागलपुर नगर निगम कार्यालय से निकलकर सामने आ रही है जरूरत है अधिकारियों को इस पर तत्काल कार्रवाई करने की.