भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र से पुलिस के खिलाफ आरोप लगाते एक पीढ़ित परिवार का मामला सामने आ रहा है विगत 30 जून 2024 को लोदीपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर जिछो निवासी प्रकाश मंडल के घर 5 लाख रुपए की जेवरात व अन्य समान की चोरी हुई। पीड़ित प्रकाश मंडल ने अज्ञात चोर के खिलाफ लोदीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई तदनोपरांत 24 जुलाई 2024 को फिर घर में चोरी के नियत से चोर घुसा,हो हल्ला मचाने पर ग्रामीणों की मदद से चोर को पकड़ लिया गया उक्त चोर की पहचान सरमसपुर निवासी नकुल मंडल का पुत्र पुनिया मंडल के रूप में की गई उक्त चोर ने ग्रामीणों के समक्ष विगत 30 जून को जेवरात की चोरी भी अपने सिर लिया और कहा कि मैंने ही इस घर में चोरी की थी यहां तक कि चोर ने कहा कि जेवर वाला बैग मैंने अपनी पत्नी को दिया है लेकिन उसकी पत्नी ने यह बात स्वीकार नहीं किया उल्टे लोदीपुर थाना जाकर पीढ़ित के खिलाफ ही उल्टा पुल्टा बोलने लगी।फिर 24 जुलाई को ही ग्रामीणों व पीढ़ित प्रकाश मंडल ने चोर को लोदीपुर थाना अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया थाना परिसर में भी पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र कुमार के सामने चोर ने चोरी को स्वीकार कर लिया जिसका विडियो भी माननीय जितेन्द्र बाबू ने बनाया लेकिन जेबरात व समान बरामदगी के बजाय 12 बजे रात में चोर और उसकी पत्नी को लोदीपुर पुलिस ने छोड़ दिया अब आप खुद समझ सकते हैं कि आखिर पुलिस प्रशासन पर लोग कैसे विश्वास करेंगे।
यहीं बात खत्म नहीं हुई चोर को जैसे ही पुलिस ने छोड़ा वैसे ही चोर पीड़ित परिवार को धमकाने लगा कि क्या हुआ क्या बिगाड़ लिया मेरा पुलिस से जान पहचान है।जब पीड़ित ने इस कृत्य का विरोध किया तो लोदीपुर पुलिस ने गाली गलौज कर पीड़ित को थाने से भगा दिया बहरहाल पीड़ित परिवार आज लोदीपुर थाना पुलिस के महान कार्यों को बताने और चोरी की गई जेबरात बरामदगी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के पास पहुंचे और एक लिखित शिकायत की है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर पीड़ित परिवार के साथ इंसाफ मिल पाता है या नहीं।