एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान रोगी की मौत पर हंगामा, परिजनों ने किया सड़क जाम

Patna Desk

 

 

औरंगाबाद रफीगंज के एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रफीगंज के कियाखाप गांव निवासी दुखन पासवान के रूप में की गई है मृतक के परिजन ने हंगामा कर बस स्टैंड के पास शव रखकर सड़क जाम कर दिया। मृतक के भाई धर्मेंद्र पासवान ने बताया कि सोमवार की शाम दूर्गा पासवान को बीमार पडने पर रफीगंज के अस्पताल रोड के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गये। रात लगभग दो से तीन बजे के बीच मौत हो गयी। भाई धर्मेंद्र कुमार ने इलाज मे डाक्टर का लापरवाही का आरोप लगाया। मौत के बाद मंगलवार को बस स्टैंड में शव को सड़क पर रखकर हंगामा कर जाम कर दिया। और मुआवाजा एवं चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस प्रशासन के आने के बाद समझाने पर जाम हटाया गया।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल-

मृतक चार भाई दो बहन है। एक वर्ष का एक लडका है। मौत की खबर सुनते ही मां कलावती देवी,पत्नी मंतरी देवी एवं भाई का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2अमित कुमार ने बताया कि डॉक्टर के लापरवाही से मौत हुई है । परिजन थाना में आकर आवेदन दें। आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी।

सड़क जाम करने वाले पर होगी कार्रवाई-

वहीं उन्होंने ने कहा कि रफीगंज में सड़क जाम नहीं होने देंगे। सड़क जाम पर प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा। इस मामले में कार्रवाई के लिए एसएचओ को निर्देश दिया गया है।

Share This Article