मोतिहारी थानेदार पर निर्दोष को पकड़कर हाजत में बंदकर निर्दयतापूर्वक पीटाने का लगा आरोप,ASP ने दिए जांच के आदेश

Patna Desk

 

NEWSPR DESK-मोतिहारी में पुलिस की क्रुर चेहरा आया सामने ।एक महिला ने हरपुर थानेदार पर निर्दोष पति को पकड़कर हाजत में बंद कर क्रूरतापूर्वक पिटाई कर जख्मी करने और 5000 रुपया लेकर छोड़ने और बाकी 10 हज़ार रुपया का तिथि निर्धारित करने का आरोप लगायी है।जख्मी का इलाज के लिए आदापुर पीएचसी में लाया गया।जहाँ डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया ।जख्मी के शरीर पर पिटाई के गंभीर निशान बना हुआ है ।महिला ने एएसपी को आवेदन कर न्याय की गुहार लगाई है।वही एएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रक्सौल डीएसपी को जांच का निर्देश दिया है ।

हरपुर आदापुर थाना क्षेत्र की नया टोला निवासी उर्मिला देवी ने एसपी को आवेदन देकर हरपुर थानेदार पर उसके पति को घर से उठाकर लाकर हाजत में बंद कर निर्दयतापूर्वक पिटाई कर जख्मी करने ।और छोड़ने के लिए 15 हज़ार में मामला तय हुआ ।जिसमें से 5000 रुपया देने पर छोड़े बाकी 10 हज़ार देने का डेट भी मुकर्रर करने का आरोप लगाए है।पुलिस पिटाई से जख्मी विनोद पंडित का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।पत्नी ने बतायी की उसके पति पर आजतक 107 का भी मामला दर्ज है।वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था।पुलिस ने पिटाई के बाद रुपया भी लिया और सादे कागज पर हस्त्राक्षर भी करवाया की अगर कहि मुह खोला तो शराब के केस में पकड़कर जेल भेज देंगे ।पीड़िता ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

प्रभारी एसपी सह एएसपी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।रक्सौल डीएसपी को जांच का निर्देश दिया गया है।जांच में दोषी के बिरुद्ध कठोर करवाई किया जाएगा।

Share This Article