भागलपुर में गंगा के रौद्र से ध्वस्त हुए एनएच 80 के हिस्से को दुरुस्त किया जा रहा है। ह्यूम पाइप डालकर पानी को पार कराया जा रहा है उसके ऊपर डाम्बर और ईंट डालकर दुरुस्त किया जा रहा है इधर एनएच 80 का किनारा कटाव के जद में है 150 मीटर तक किनारा कट गया है। 10 दिनों पहले एनएच 80 का हिस्सा गंगा के तेज बहाव में ध्वस्त हुआ था।
जिसके बाद भागलपुर और झारखंड का सम्पर्क भंग हो गया था वहीं दुरुस्त कराने से अभी सिर्फ छोटे वाहन ही आवागमन कर सकते हैं बड़ी गाड़ियों का परिचालन अभी मुश्किल है। हर साल एनएच 80 पर गंगा का दबाव बढ़ता है इस वर्ष दबाव से पुलिया के पास 50 फिट तक हिस्सा ध्वस्त हो गया था।