NEWSPR DESK-पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद झारखण्ड से पानी छोड़ा गया है वही पचाने नदी का जलस्तर बढ़ गया है। अचानक जलस्तर बढ़ने से बिहारशरीफ के रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया है । जिसके कारण कई मार्गो पर परिचालन बंद हो गया है । बिहारशरीफ के सोहसराय जलालपुर , आशानगर बसार बीघा हविवपुरा समेत कई मार्ग पर 2 से 3 फीट तक पानी बह रहा है । खेतों में पानी जाने के कारण सब्जी और अन्य फसल डूब गए है। स्थानीय लोगों ने बताया कि लोग बेरोक टोक इस मार्ग पर आवागमन कर रहे है । इससे कभी भी खतरा हो सकता है । प्रशासन को चाहिए कि दोनों तरफ बैरिकेटिंग कर दे ताकि कोई इस ओर आ जा नहीं सके।
हालांकि जलस्तर बढ़ने की सूचना मिलते ही डीएम शशांक शुभंकर, एसडीओ अभिषेक पलासिया घूम घूम कर जल स्तर का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं । जिलाधिकारी ने नदी किनारे रहने वाले लोगो से सतर्क रहने की अपील की है। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया जा रहा है। किसी भी आपदा से तुरंत निपटा जा सके। अचानक सकरी नदी पंचाने नदी पैमार नदी का जल स्तर बढ़ने से इलाके के लोग काफी दहशत में है। इन इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।