NEWSPR DESK- सिपाही भर्ती परीक्षा में भी कटिहार से सॉल्वर गिरोह कनेक्शन का खुलासा हुआ है,कटिहार पुलिस ने इस मामले में 28 अगस्त को संम्पन हुए परीक्षा के बाद इस मामले मे सात लोगों को गिरफ्तार किया है,सदर अनुमंडल डीएसपी अभिजीत कुमार ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि हरिशंकर नायक परीक्षा केंद्र से 28अगस्त को अभिषेक कुमार के बदले चेतन कुमार को परीक्षा देते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया था, चेतन पुलिस को चकमा देकर सहायक थाना से फरार हो गया था चेतन के नेटवर्क को खंगालने के दौरान कटिहार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी।
जिसमें पूरा गिरोह का खुलासा हो गया, दरअसल चेतन जगदीशपुर भागलपुर के रहने वाले हैं और वहा भागलपुर के संडीस कंपाउंड में सिपाही बाहली को लेकर मंदार एकाडमी नाम से फिजिकल ट्रेनिंग क्लास चलता है, इसी दौरान वो अभ्यर्थियों के संपर्क करते हुये उसे पास कराने का कांटेक्ट लेता है जिसका कई सबूत भी पुलिस को हाथ लगा है, 28 अगस्त को जब चेतन कटिहार में दूसरे के नाम पर परीक्षा देने आया था तब पुलिस ने परीक्षा के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया था जहाँ उसने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने फिर से चेतन के साथ साथ सॉल्वर गिरोह के रैंकेट मे शामिल और चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया, इसके अलावा कोढ़ा थाना क्षेत्र के नवोदय विद्यालय परीक्षा केंद्र से भी तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। कुल मिलाकर सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गिरोह के साथ लोगों को कटिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है अब इसके अपर कनेक्शन से जुड़े रैंकेट को भी कटिहार पुलिस खंगाल रही है वही गिरफ्तार आरोपी ने भी अपना गुनाह कबूल लिया है।