रोहतास के एक ट्रक ड्राइवर के बेटे ने किया कमाल,इसरो द्वारा देशभर में आयोजित परीक्षा में पाया प्रथम स्थान

Patna Desk

रोहतास, बिहार के रोहतास के रहने वाले ट्रक ड्राइवर की बेटी ने कमाल कर दिखाया बता दे स्पेस दिवस के अवसर पर बायोमिक्स स्पेस (इसरो) के तत्वाधान में देशभर के विभिन्न केंद्रों पर अंतरिक्ष विषयक विशेष परीक्षा का आयोजन हुआ था. इस परीक्षा का परिणाम 23 अगस्त 2024 को घोषित हुआ.जिसमें बिहार के कुल 106 प्रतिभागियों ने भाग लिया था .

जिसमें में से 10 का चयन किया गया. जिनमें से शीर्ष 3 में दो लड़के और एक लड़की का नाम शामिल है.बता दे इस परीक्षा में रोहित कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 50 में से 50 अंक प्राप्त किए और प्रथम रैंक हासिल की. रोहित एक ट्रक ड्राइवर का बेटा है जिसने यह साबित कर दिया की मेहनत और लगन से कोई भी गोल अचीव की जा सकती है.रोहित के इस शानदार उपलब्धि ने न केवल रोहतास जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया.

 

Share This Article