हवेली खड़गपुर नगर परिषद में धूल फांक रहा है कॉम्पैक्टर मशीन, वर्ष 2021 में 56 लाख रूपए कि लागत से आया था

Patna Desk

 

 

NEWSPR DESK-  मुंगेर जिला के नगर परिषद हवेली खड़गपुर में सरकारी राशि के मिस यूज का एक मामला प्रकाश में आया है, नगर परिषद प्रबंधन ने वर्ष 2021 में रुद्रा इंटर प्राइजेज गया के माध्यम से 56 लाख रूपए कि लागत से नगर परिषद क्षेत्र के कचरा के उठाव के लिए कंपैक्टर मशीन मंगवाया गया था 1200 किलो कचरा उठाने कि क्षमता इस मशीन कि है, परन्तु दुर्भाग्य कि बात ये है कि जब से ये मशीन नगर परिषद हवेली खड़गपुर में आया है.

तबसे जस का तस एक स्थान पर यूं ही खड़ा हुआ जांकिया रहा है या यूं कहें कि धूल फांक रहा है जिससे नगर परिषद हवेली खड़गपुर कि उदासीनता स्पष्ट नजर आ रही है।इस मामले में नगर परिषद के वार्ड पार्षदों और उनके प्रतिनिधियों कि माने तो नगर परिषद प्रबंधन द्वारा कंपैक्टर मशीन का नगर परिषद क्षेत्र के कचरा उठाव के लिए एक दिन भी उपयोग नहीं किया गया है ये सिर्फ हांथी का दांत साबित हो रहा या यूं कहें कि नगर परिषद हवेली खड़गपुर के लिए शोभा कि वस्तु बन कर रह गया है और तो और इसको चलाने वाला कोई कुशल चालक भी नगर परिषद के पास नही है।

 

Share This Article