कार्यालय गेट के सामने से चार महिला पंचायत समिति सदस्यों का अपहरण, कारण जानकर चौंक जाएंगे आप

PR Desk
By PR Desk

भागलपुर। नवगछिया जिले के खरीक प्रखंड से चार महिला पंचायत समिति सदस्यों के अपहरण की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि चारों महिलाएं प्रखंड कार्यालय में आयोजित बैठक मे शामिल होने के लिए जा रही थी, इसी दौरान कार्यालय के गेट के पास से उनको बोलेरो में अपहरण कर अपराधी ले गए। मामला सामने आने के बाद पुलिस अपहर्ता की तलाश में जुट गई है।

प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर होनी थी चर्चा

बताया गया कि नवगछिया जिला के खरीक प्रखंड प्रमुख झाड़ी यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिस पर खरीक प्रखंड कार्यालय परिसर में विशेष बैठक आयोजित थी। बताया जा रहा है प्रस्ताव पर होनेवाली वोटिंग में वह शामिल न हों सकें, इसलिए प्रखंड प्रमुख ने उनके अपहरण की साजिश रची है। बता दें कि खरीक प्रखंड में कुल 17 पंचायत समिति सदस्य हैं जिन्हें प्रमुख झारी यादव के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के लिए वोटिंग करना था।

सदस्यों को नहीं जाने दिया अंदर

बताया गया कि वोटिंग को लेकर कार्यालय के गेट के सामने पुलिस जवानों की नियुक्ति की गई थी।  जवान सिर्फ पंचायत समिति सदस्यों को ही अंदर प्रवेश करने के लिए की इजाजत दे रहे थे. इसी दौरान बोलेरो में सवार होकर चार महिला पंचायत समिति सदस्य मुख्य गेट पर पहुंची, लेकिन सुरक्षा में लगे जवानों ने समय पर ही प्रवेश करने की बात कह कर प्रवेश करने से रोक दिया। जिसके बाद यह घटना घटी।

Share This Article