मुजफ्फरपुर में शातिर ठग गिरफ्तार,सीएसपी संचालकों को लगाता था चूना

Patna Desk

मुजफ्फरपुर के कई इलाके में इन दिनों शातिर बदमाश ने बिना नंबर प्लेट के बाइक से घूम घूम कर कई CSP संचालको को चुना लगा दिया, बताया गया की बिना नंबर प्लेट वाली ब्लू कलर की शाइन बाईक से चलने वाला शातिर बदमाश ने मुज़फ्फरपुर के कई CSP संचालक को चुना लगाया है. गिरफ्तार शातिर यूपी का रहने वाला बताया गया, आरोपी सबसे पहले किसी भी सेंटर पर आकर सीएसपी संचालक से दोस्ती करता था, फिर CSP संचालक से दूसरे नंबर पर पैसे ट्रांसफर करवाता था.

इसके बाद बिना नगद पैसे दिये फरार हो जाता था. ये सिलसिला इन दिनों लगातार जारी था. जिसकी शिकायत लगातार साईबर टीम को मिल रही थी। लगातार शिकायते मिलने के बाद साइबर पुलिस ने सभी सीएसपी संचालक को अलर्ट भी कर दिया था। हालांकि अब साइबर थाना की पुलिस ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी के रहनेवाले शातिर बदमाश पवन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया हैं. इसके पास से 18 हजार रूपए नगद, घटना में प्रयुक्त बाईक, दो मोबाइल, एक डेबिट कार्ड और एक पर्स को बरामद किया हैं. गिरफ्तार आरोपी ने कई जिलों में ठगी की बात स्वीकार कर ली हैं. वहीँ पूरे मामले की जानकारी साइबर डीएसपी सीमा देवी प्रेसवार्ता कर दी.

Share This Article