NEWSPR DESK- INSIDE STORY- बीजेपी हैट्रिक लगाने के लिए सारे हथकंडे हरियाणा विधानसभा चुनाव में हैट्रिक लगाने के लिए तैयार हो गए हैं वही आपको बता दे कि इस बार कई नए चेहरे पर दाव खेलने बीजेपी जा रही है।
आपको बता दे कि उन चेहरों में से एक चेहरा मंजू हुड्डा भी शामिल है जो मंजू कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा चुनाव में गढ़ी-सांपला से टक्कर दे रही है।
बीजेपी हैट्रिक लगाने के लिए पूरी तैयारी कर रही है तो इधर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने उन्हें की बिरादरी से आने वाली महिला को टिकट दिया है मंजू हुड्डा भाजपा की युवा नेता बताया जा रहा है कि भाजपा ने सोच समझकर उन्हें टिकट दिया है और हैट्रिक लगाने की गुरु मंत्र भी दिया गया।
मंजू हुड्डा के बारे में आपको बताते चले तो उनके पति राजेश हुडा है राजेश बाहुबली और हिस्ट्रीशीटर हैं वही बताया बताया जाता है कि मंजू के पति पर दर्जनों मुकदमे भी दर्ज हैं।
राजेश पर हरियाणा राजस्थान और यूपी में भी मर्डर रंगदारी और लूट के दर्जनों भर से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं इसके बावजूद भी मंजू पर भाजपा ने भरोसा करते हुए टिकट दिया है।
महेश पूरे मामले को लेकर मंजू हुड्डा का कहना है कि उनके पति ने ही उन्हें राजनीति में आकर सेवा करने के लिए प्रेरित किया है मंजू हुड्डा ने राजेश से लव मैरिज की थी अपने पति पर दर्ज आपराधिक मुकदमों को लेकर मंजू ने कहा कि वह उनका भूतकाल था।
किसी भी परिस्थितियों में व्यक्ति से क्या हो जाए यह कहां नहीं जा सकता है मेरे पति ने किसी के साथ बुरा नहीं किया अगर जनता उन्हें जाने की तो पता लगेगा कि उनके बारे में जो सुना है वह उसे बिल्कुल अलग है।
बताया जाता है कि मंजू हुड्डा को साल 2022 में रोहतक जिला परिषद से सर्व सम्मानित से अध्यक्ष भी चुना गया था अध्यक्ष बनने के बाद मंजू हुड्डा भाजपा में शामिल हुई थी मंजू हुड्डा ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा उनके पिता समान है और वह उनके पास भी जीत का आशीर्वाद मांगने जाएगी।