ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया फैसला,चलाई जाएगी आज से इतनी और स्पेशल ट्रेन

Patna Desk

छठ पर्व के समापन के बाद बिहार और पूर्वोत्तर क्षेत्र के यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने विशेष ट्रेन सेवाओं का प्रबंध किया है। 11 नवंबर को कुल 10 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी ताकि यात्रियों को भीड़ से राहत मिल सके और वे अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकें।

विशेष ट्रेनों का शेड्यूल इस प्रकार है:

1. ट्रेन संख्या 05744 (कटिहार-छपरा): शाम 4:00 बजे कटिहार से रवाना, अगले दिन रात 12:20 बजे छपरा पहुंचेगी।

2. ट्रेन संख्या 05738 (कटिहार-गोमती नगर): सुबह 11:25 बजे कटिहार से रवाना, अगले दिन सुबह 7:15 बजे गोमती नगर पहुंचेगी।

3. ट्रेन संख्या 07541 (कटिहार-दौराम मधेपुरा): रात 7:00 बजे कटिहार से रवाना, अगले दिन रात 10:00 बजे दौराम मधेपुरा पहुंचेगी।

4. ट्रेन संख्या 07540 (कटिहार-मनिहारी): रात 8:30 बजे कटिहार से रवाना, रात 9:30 बजे मनिहारी पहुंचेगी।

5. ट्रेन संख्या 05741 (गोमती नगर-न्यू जलपाईगुड़ी)

Share This Article