जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने भागलपुर में फीता काट कर किया जदयू पार्टी कार्यालय का उद्घाटन

Patna Desk

भागलपुर जीरोमाइल स्थित मोर्या काॅलोनी में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा एवं जदयू नेता ललन शार्राफ ने संयुक्त रूप से फीता काट कर जदयू पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया वहीं कार्यालय परिसर में कर्पूरी सभागार का भी उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा द्वारा किया गया.

इस दौरान जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज विधिवत पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया है जहां भागलपुर के पार्टी कार्यालय से 2025 का विधानसभा चुनाव नितीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने की रणनीति तैयार की जायेगी वहीं कार्यालय उद्घाटन में विधानपरिषद सदस्य विजय सिंह, शिशुपाल भारती, सांसद अजय मंडल, जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी, जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र तोमर सहित काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share This Article