श्री राम-जानकी मंदिर से निकली शोभायात्रा-शिवहर जिले में विवाह पंचमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के ब्लॉक रोड स्थित श्री राम जानकी मंदिर से श्री राम और माता सीता की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।इस शोभायात्रा में भगवान श्री राम, लक्ष्मण, और माता सीता के स्वरूपों को सुसज्जित रथ पर विराजमान किया गया, जिनका पूरे शहर में भ्रमण कराया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान श्री राम के जयकारों के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया।
महिलाओं और पुरुषों ने डीजे की धुन पर नृत्य कर इस पावन अवसर को उल्लासपूर्वक मनाया।कार्यक्रम में श्री राम जानकी मठ समिति के अध्यक्ष नंदन गुप्ता, सचिव राकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष आनंद गुप्ता (उर्फ अनंत कुमार गुप्ता), अधिवक्ता रानी गुप्ता, और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व भाजपा नेता राधाकांत गुप्ता (उर्फ बच्चू जी) सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व भक्तजन उपस्थित रहे।विवाह पंचमी का यह उत्सव जिले में आस्था और भक्ति का अनूठा संगम बना हुआ है।