चोरों का आतंक,20 लाख के आभूषण समेत डेढ़ लाख नगद की चोरी

Patna Desk
By Patna Desk

बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजानी पंचायत के मैथिल टोला निवासी राकेश कुमार झा के घर में बुधवार की रात चोरी हो गई। वही राकेश कुमार झा ने बताया कि बुधवार को सपरिवार जनेऊ समारोह में हम लोग शामिल होने के लिए बाबा बासुकीनाथ धाम गए हुए थे वहीं गुरुवार की शाम को जब घर वापस आए तो घर का ताला टूटा हुआ था साथ ही सारा सामान बिखरा पड़ा था। लगभग 20 लाख के आभूषण समेत करीब डेढ़ लाख नगद रुपयो की चोरी हो गई जिसके बाद बाईपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा को इसकी जानकारी दी गई वही बाईपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की जिसमें घटनास्थल से कई अहम चीजें मिले ।

जिसके बाद शुक्रवार को डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया वहीं दामिनी डॉग ने उन चीजों के जरिए पास के हरिजन टोला स्थित एक घर जा पहुंचा उक्त घर डोम राजा का बताया जा रहा है वहीं डोम राजा भागलपुर नगर निगम में सफाई का काम करते हैं। बाईपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि डॉग स्क्वायड की टीम से कई अहम सुराग मिले हैं जिससे कि चोर को पकड़ने में आसानी होगी और चोर को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। आपको बताते चले की इससे पहले भी कई चोरी की घटनाएं हो चुकी है लेकिन अब तक कोई चोर पकड़ा नहीं गया है।

Share This Article