हाथ में देशी कट्टा लिए गांव घूमता नजर आया वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने पकड़ा

Patna Desk

मुंगेर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा जिसमे एक युवक हाथ में देशी कट्टा लिए गांव घूमता नजर आ रहा है । जब इस वीडियो की तफ्तीश की गई तो यह वीडियो मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह गांव का निकला । जहां शुक्रवार को वर्चस्व की लड़ाई को लेकर गोलीबारी हुई थी । जिसका वीडियो अब सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि युवक के द्वारा हाथ में देशी कट्टा लिए गांव में घूमता नजर आ रहा है । इस मामले में पुलिस ने भी गोली चलने की पुष्टि की है।

इसके अलावा गोलीबारी की घटना के बाद पत्थर बाजी और मारपीट भी हुई थी।घटना में एक महिला सहित तीन लोग घायल हुए थे। साथ ही गोलीबारी की घटना में शामिल पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान सीताकुंड डीह निवासी लक्ष्मण बींद और फालो सिंह के रूप में हुई है।इस मामले को लेकर दोनों पक्षों से थाना में आवेदन दिया गया है। जिसमें पहले पक्ष से फालो सिंह ने आवेदन दिया गया है। तो दूसरे पक्ष से लक्ष्मण सिंह ने आवेदन दिया है, मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Share This Article