भागलपुर और उसके आसपास की इलाकों में ठंड का असर हुआ तेज

Patna Desk

भागलपुर और उसके आसपास के इलाकों में ठंड का असर तेज होता जा रहा है। इस सर्दी के मौसम में अब तक दिन सबसे ज्यादा ठंड रहा। दोपहर बाद हल्की धूप निकली तो लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग की माने तो एक से दो दिनों के अंदर हल्की बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। इस ठंड में नगर निगम की लापरवाही भी सामने आ रही है ।

दिसंबर महीने का आधा माह खत्म होने वाला है और नगर निगम के द्वारा कंबल की खरीद भी नहीं की गई है। इससे आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं की नगर निगम इस मामले में कितना उदासीन है। आखिर कब तक असहाय व गरीब लोगों को नगर निगम की ओर से कंबल मुहैया कराया जाएगा यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है। हालांकि पूरे मामले को लेकर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने कहा कि अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिया गया है जल्द ही ठंड से बचने के जो भी उपाय हैं वह शुरू हो जाएगा।

Share This Article