भागलपुर, बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा पंचायत वार्ड नंबर 2 में दो फूस के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लगने से लाखों की छती होने का मामला प्रकाश में आया है जानकारी के मुताबिक, पेनटुश पंडित पिता विष्णुदेव पंडित, अरुण पंडित पिताजी विष्णु देव पंडित, जो दोनों भाई का घर बताया जा रहा है मिली जानकारी के मुताबिक पेनटुश पंडित ने अपने पुत्री की शादी 11 दिसंबर को किया था और 15 दिसंबर को विदा किया पुत्री की विदा होने के बाद ही अचानक शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई.
आग लगने से घर में रखे नगदी 70000 रुपए व जेवरात जलने की बात घर वाले कह रहे हैं निशा देवी ने बताया कि मैं अपनी पुत्री की बिदा करने के बाद जब मैं घर आई तो देखी कि अचानक घर में आग लग गई है जिसमें दो बकरी के बच्चे की जलने की बात बताई निशा देवी की पुत्री चांदनी कुमारी ने बताया कि मैं अपनी बहन के शादी में अपनी मां के घर आई थी और मैं खुद अपना जेवर और मां के जेवरात घर में रखे थे जो जलकर राख हो चुका है घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों का कहना था कि दोनों भाई मजदूर हैं और गांव में ही रहकर मजदूरी करते हैं इन्हें सरकार के द्वारा सरकारी मुआवजा मिलना चाहिए ताकि अपना घर फिर से बस सके आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची आग लगने के दरमियान एक सिलेंडर गैस फटने से आग काफी फैल गया जिस कारण आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा था ।प्रशासन द्वारा फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और काफी मेहनत करने के बाद आग पर काबू पाया गया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात निशा देवी ने बताई.