मुजफ्फरपुर जिला में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा स्थगित,5 जनवरी को होगी…

Patna Desk

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कि आज मुजफ्फरपुर में होने वाली प्रगति यात्रा अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दी गई।बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के देहांत के बाद 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित होने बाद ही प्रगति यात्रा कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। बता दे कि अब यह यात्रा 5 जनवरी को होगी.

इस सम्बंध में मुजफ्फरपुर के जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा मुसहरी प्रखंड के नरौली पंचायत में 400 करोड़ से अधिक योजनाओं का शिलान्यास, मॉडल पंचायत सरकार भवन और पंचायत सरकार भवन में अवस्थित कई विभागों का उद्घाटन के अलावे 30 करोड़ की लागत से बने बृहद आश्रय गृह का उद्घाटन होना था, जो फिलहाल 5 जनवरी तक के लिए टल गया।

Share This Article