नालंदा जिले हिलसा ब्लॉक कॉलोनी में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 35 वर्षीय कलामती देवी के रूप में हुई है, जो लक्ष्मण चौधरी की पत्नी थी। मायके वालों ने आरोप लगाया है कि कलामती देवी के पति लक्ष्मण चौधरी का एक लड़की पूनम कुमारी से अवैध संबंध था.
जिसका विरोध करने पर उन्होंने कलामती देवी को फांसी से लगाकर जान से मार दिया।मृतका के परिवार वालों ने बताया कि लक्ष्मण चौधरी हिलसा एसडीओ ऑफिस में डाटा ऑपरेटर के पद पर काम करते हैं और वहीं पर के एक लड़की पूनम कुमारी से अवैध संबंध चल रहा था। जिसका विरोध कलामती देवी अक्सर करती थी।फिलहाल पुलिस पूनम कुमारी और लक्ष्मण चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रशासन ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार भेज दिया है।