औरंगाबाद सदर अस्पताल में मंगलवार के अपराह्न साढ़े 12 बजे एक अधेड़ की मौत इलाज के दौरान हो गई। मृतक की पहचान शहर के चौधरी नगर मोहल्ला निवासी 56 वर्षीय विलास मेहता के रूप में की गई हैं। परिजनों ने इस मौत को ठंड से मौत बताया और स्थानीय जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
परिजनों ने बताया रात्रि में ठंड के कारण इनकी तबियत बिगड़ी और दोपहर में इलाज के लिए लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रवक्ता डॉ रमेश यादव ने कहा कि दो दिनों से ठंड बढ़ी हुई है और यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह मौत ठंड से हुई है। हालांकि मौत मामले में अस्पताल प्रबंधन ने ठंड से हुई मौत की पुष्टि तो नहीं की है।लेकिन यदि यह मौत ठंड से हुई होगी तो यह मौत जिले के लिए ठंड से पहली मौत होगी।