सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सड़क मार्ग से पहुंचे कल्याण बीघा,माता परमेश्वरी देवी के 14 वाँ पुण्यतिथि पर किया श्रद्धा सुमन अर्पित

Patna Desk

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के राज्यपाल आज सड़क मार्ग से कल्याण बीघा पहुंचे, जहां उन्होंने माता परमेश्वरी देवी के 14 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार और सांसद कौशलेंद्र कुमार राष्ट्रीय महासचिव ई सुनील समेत कई विधायक भी उपस्थित रहे।मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुने। मुख्यमंत्री ने फरियादियों की समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए। उनके इस दौरे को लेकर स्थानीय जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया।कार्यकर्ताओं ने सीएम को नववर्ष की शुभकामना देते दीर्घायु होने की कामना की।

Share This Article