मुंगेर के सदर अस्पताल में HMPV को लेकर पूरी तरह तैयारी में जुट गया है। इस वायरस से निपटने के लिए सदर अस्पताल में कोरोना काल से ही 100 बेड प्री फेब्रिकेटेड वार्ड का एक स्पेशल वार्ड बनाया गया है। इस वार्ड में मरीजों के इलाज के लिए सभी आवश्यक दवाएं , ऑक्सीजन और संसाधन उपलब्ध कराए गए है। हालांकि, अब तक मुंगेर में HMPV वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। पर सिविल सर्जन ने लोगों से खास कर बच्चों और बुजुर्गों से एतिहात बरतने की सलाह दी है ।
दरअसल इस मामले में मुंगेर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि HMPV से निपटने के लिए सदर अस्पताल ने समुचित व्यवस्था करनी शुरू कर दी है। मौजूदा हाल यह है कि सदर अस्पताल में पहले से ही 100 बेड वाला प्री फेब्रिकेटेड वार्ड मौजूद है ।
ऑक्सीजन प्लांट चालू है । फिलहाल यदि किसी मरीज में इस वायरस के लक्षण पाए जाते है, तो उसका सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे भेजा जाएगा। साथ ही बताया कि अस्पताल में इस प्रकार के मरीजों के इलाज के लिए सभी दवाएं , मास्क उपलब्ध है। जिले के सभी पीएचसी को निर्देशित कर दिया गया है सर्दी जुकाम आदि के मरीजों की संख्या इजाफा हो तो तुरंत जिला को बताए , ज्यादा गंभीर स्थिति होने पर उसे सदर अस्पताल भेजें । साथ ही बताया कि HMPV एक गंभीर श्वसन रोग है, जो बच्चों और बुजुर्गों को अधिक प्रभावित कर सकता है। इसलिए प्रशासन सतर्क है और संभावित मरीजों के इलाज के लिए सदर अस्पताल पूरी तरह तैयार है। सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की वे सतर्क रहें , मास्क का उपयोग करें सोशल डिस्टेंस का पालन करें । अभी जिले में कोई की नहीं है अतः पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है ।