मुंगेर जिला अंतर्गत किला परिसर में ग्राम रक्षा दल के द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में आज तिरंगा यात्रा निकाला गया । जहां दर्जनों की संख्या ग्राम रक्षा दल के द्वारा तिरंगा यात्रा निकालते हुए मुंगेर डीआईजी और डीएम को एक ज्ञापन सौंपा । जानकारी के मुताबिक ग्राम रक्षा दल – सह पुलिस मित्रों को अपने अपने प्रखंडो में विगत कई वर्षो से थानाध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार होली, श्रवाणी मेला, दिपावाली काली पूजा, दुर्गा पूजा, छठ पूजा, ईद मोहरम एवं राष्ट्रीय तयहोर एवं संध्या प्रहरी, रात्रि प्रहरी पंचायत क्षेत्र में पडने वाले मध्य विद्यालय एवं बाल विवाह शरीब बंदी जुआ बंदी, मानव श्रृंखला, गैर कानूनी से संबंधित लोक सभा चुनाव, विधान सभा चुनाव उत्क्रमित में कार्य करते हुए एवं आपदा स्थिति जैसे कोरोना, भूकांप, बाढ़, अग्नि जैसी घटनाओं में हम सभी सदस्याओं को प्रशासन के द्वारा शंति विधि व्यवस्था रखने एवं सुरक्षा बल के लिए तैनात किया जाता है।
इस कार्य के एवज में कुछ जिलों में जिला पुलिस अधीक्षक के माध्यम से लाठी, टार्च व अन्य सामग्री प्रदान किया गया है।। सदस्यों ने बताया कि इसके सिवा हमलोग को कुछ भी नहीं मिलता है, जिससे हमलोगों की आर्थिक स्थिति दयनीय हैं। और ऐसे में सरकार से यह मांग है कि उन्हें एक मान देय तय कर दिया जा जाय और उन्हें चतुर्वर्गीय कर्मचारी का पद भी प्रदान किया जाय। अगर सरकार हमारी मांगों को भी नहीं मानती तो हम पटना के गांधी मैदान में 25 जनवरी को सभी जिलों से पहुंच हजारों की संख्या में अपनी मांगों के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकालेगें।