कैमूर, राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना प्रत्येक पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनाने का संकल्पना राज्य के कई पंचायतों में जमीन के अभाव में अभी भी मूर्त रूप नहीं ले सकी है, लेकिन जन सहभागिता के बदौलत यह कार्य हो सकता है;इसे साबित किया है कैमूर जिले के अकोड़ी गांव निवासी राकेश कुमार सिंह और इनके परिवार के द्वारा अकोड़ी पंचायत में पंचायत सरकार भवन के लिए 50 डिसमिल जमीन दान स्वरूप निःशुल्क दिया है।
इस भूमि का आज बिहार के राज्यपाल के नाम निबंधन कराया गया है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में पंचायत सरकार भवन के बनने के पश्चात सभी सरकारी सुविधाएं एक छत के नीचे ग्रामीणों को पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेगी। राकेश कुमार सिंह का यह प्रयास काबिले तारीफ है। उन्होंने बताया कि प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी लोकजीत कुमार का नेतृत्वकारी प्रयास रहा है।जिला पदाधिकारी ने राकेश कुमार सिंह के इस नेक पहल पर उनका धन्यवाद दिया है तथा जिले के अन्य नागरिकों से भी इस पहल में जुड़ने की उम्मीद जताई है।