महाकुंभ नगरी में भीषण आग: सिलेंडर ब्लास्ट से मची अफरातफरी, गीता प्रेस के 150 कॉटेज खाक

Patna Desk

संगम नगरी प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में रविवार को भयानक आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया। आग इतनी तेज थी कि हर ओर धुआं ही नजर आ रहा था। मुख्य सड़क पर लोहे के पुल के नीचे से शुरू हुई इस आग में सिलेंडर ब्लास्ट होने से मेला क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना के वक्त पुल से एक ट्रेन गुजर रही थी, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

आग लगने का समय संवेदनशील था, क्योंकि उस वक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेला क्षेत्र में कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे थे। फायर सर्विस महाकुंभ के डिप्टी डायरेक्टर अमन शर्मा ने बताया कि 45 दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर 20 मिनट में काबू पा लिया गया। हालांकि तब तक गीता प्रेस के करीब 150 कॉटेज और 25 टेंट जलकर खाक हो गए थे।

घटना के बाद सेक्टर 19 में राख का ढेर, जले हुए सिलेंडर, चूल्हे और लोहे का सामान बिखरा हुआ देखा गया। जिला अधिकारी (DM) रविंद्र कुमार ने बताया कि आग गीता प्रेस के इलाके में खाना बनाते समय लगी और फिर हवा के तेज झोंकों के चलते आग ने कई टेंट को अपनी चपेट में ले लिया। सिलेंडर ब्लास्ट होने से हालात और खराब हो गए।

पुलिस और फायर ब्रिगेड ने तत्परता दिखाते हुए हालात को नियंत्रण में लिया। आग पर काबू पाने के बाद प्रशासन ने जले हुए सामान को हटाने का काम शुरू कर दिया है।

Share This Article