1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार ने बिहार पुलिस की कमान संभालते ही अपने संकल्प को मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने स्पष्ट किया था कि पुलिस व्यवस्था को सशक्त और प्रभावी बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। इस दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और कई महत्वपूर्ण आदेश जारी किए जा रहे हैं।इसी क्रम में, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के आगामी चुनाव को लेकर डीजीपी ने चार महत्वपूर्ण सवाल पूछे हैं।
उन्होंने पत्र के माध्यम से पहला सवाल यह किया है कि चुनाव प्रक्रिया का स्वरूप क्या है? दूसरा प्रश्न इस बात को लेकर है कि चुनाव किसके अनुरोध पर आयोजित किए जाते हैं? तीसरे प्रश्न में उन्होंने जानना चाहा है कि चुनाव पूर्व आवश्यक तैयारियां और प्रक्रियाएं कौन-कौन सी हैं? वहीं, चौथा सवाल वर्तमान पदाधिकारियों की स्थिति को लेकर है, जिसमें यह पूछा गया है कि इस समय कौन किस पद पर कार्यरत है।इन सवालों के माध्यम से डीजीपी न केवल चुनावी प्रक्रिया को गहराई से समझने का प्रयास कर रहे हैं, बल्कि वे एसोसिएशन के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज से इनका विवरण प्राप्त कर पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न कराना चाहते हैं।