राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 15 बीएलओ, 5 सुपरवाइजर, 6 नए वोटर हुए सम्मानित

Patna Desk

पांडेय समाहरणालय स्थित संवादकक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह- जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय, पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डीएम ने कहा कि वोट लोकतंत्र की महापर्व है।वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालें हम सभी।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं नए मतदाताओं को एक शपथ दिलाई गई की हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र- निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग ,जाति ,समुदाय ,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।डीएम ने संबोधित करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य भारत में चुनावों में नागरिकों की भागीदारी को बढ़ाना और लोकतंत्र को मजबूत करना है। इस दिन को भारत निर्वाचन आयोग ने 2011 में शुरू किया था। यह दिवस नए मतदाताओं को मतदान के अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिए महत्वपूर्ण होता है। इसके जरिए लोगों में चुनावी प्रक्रिया के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता को बढ़ावा दिया जाता है। साथ ही अपने क्षेत्र में अच्छे कार्य करने को लेकर 15 बीएलओ, पांच सुपरवाइजर तथा 6 नये मतदाताओं को सम्मानित किया.

Share This Article