नालंदा जिले में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम बिहारशरीफ के सोगरा स्कूल के प्रांगण में जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने झंडोत्तोलन किया।
जिलाधिकारी ने इस मौके पर जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी। अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, मद्य निषेध विभाग सहित विभिन्न विभाग की आकर्षक झांकियां निकाली गई। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि हर क्षेत्र में नालंदा जिला का विकास हो रहा है।