प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर में कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे हैं, जिसके चलते शहर और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है, जिसके अनुसार 24 फरवरी को सुबह 10 बजे से पीएम के कार्यक्रम के समाप्ति तक विभिन्न रास्तों पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कुछ खास नो-इंट्री मार्गों पर एम्बुलेंस, आपातकालीन वाहन, शव वाहन और पास धारक वाहनों को छूट दी जाएगी।ट्रैफिक प्लान के अनुसार, कचहरी चौक से तिलकामांझी चौक, मनाली चौक से तिलकामांझी चौक, तिलकामांझी चौक से जीरो माइल होते हुए ट्रिपल आईटी कॉलेज गेट तक, वंशीटीकर चौक से हवाई अड्डा प्रवेश द्वार तक, वंशीटीकर चौक से जीरो माइल चौक होते हुए चम्पारण मीट हाउस तक, महिन्द्रा शोरूम से जबाड़ीपुर मोड़ तक, जिला पदाधिकारी आवास से पल्स अस्पताल एवं रूप बिहार होटल तक यातायात बंद रहेगा।इसके अलावा, दूसरे जिलों से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है।
विक्रमशिला पुल के रास्ते आने वाले वाहनों के लिए महिला ITI कॉलेज के पीछे एवं आसपास की जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। अन्य पार्किंग स्थल जैसे आयकर विभाग, चाणक्य बिहार, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, और राजकीय पॉलटेक्निक कॉलेज के पीछे भी वाहनों के लिए पार्किंग होगी।सुलतानगंज, नाथनगर, गोराडीह और जगदीशपुर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए बायपास और आसपास के खाली स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहीं, कहलगांव की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज, ट्रिपल आईटी परिसर, बीएसआईडीसी भवन, और जीरो माइल के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है।कार्यक्रम के दौरान विक्रमशिला सेतु पर गाड़ियों का प्रवेश रोक दिया जाएगा।